अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु बीते दिनांक 04 अप्रैल 2025 को थाना भीटी क्षेत्र के सेनपुर जनसेवा केन्द्र में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण दिनांक 18 अप्रैल 2025 को किया गया। जिसमें थाना भीटी, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पूर्व में प्रार्थी सत्येन्द्र कुमार पुत्र आशाराम तिवारी निवासी ग्राम जिवधरपुर थाना भीटी द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 04 अप्रैल 2025 को रात्रि करीब 9:30 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके सेनपुर स्थित जनसेवा केन्द्र में घुसकर तमंचा दिखाते हुए मोबाइल फोन और कुर्सी के नीचे रखे नगदी भरे बैग को लूट लिया गया था। उक्त प्रकरण में थाना भीटी पर मु0अ0सं0 73/2025 धारा 309(4) BNS व 109(A)/61 BNS में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस की बड़ी तत्परता से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18 अप्रैल 2025 को रात्रि 00:20 बजे भीटी-तारुन मार्ग पर अभियुक्त अविनाश कमल और आकाश सोनी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में आरक्षी राम नरेन्द्र भारद्वाज घायल हुए तथा अभियुक्त अविनाश कमल के पैर में गोली लगी। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में दो अन्य अभियुक्तों नाम उजागर किया गया है। जिसमें शिवम् सोनी और आलोक के बारे में जानकारी मिली जिन्हें चनहा सेनपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। तथा इस गिरफ्तारी के दौरान एक स्कोडा कार UP-42-SS-0025 एवं एक प्लैटिना मोटरसाइकिल UP-42-L-7611 दो अवैध तमंचा 315 बोर m दो जिन्दा कारतूस 315 बोर कुल ₹37,000/ रुपए- नगद बरामदगी हुई। इस त्वरित कार्यवाही में अविनाश कमल पुत्र सुरेश चन्द्र, ग्राम कल्याणपुर, थाना कल्याणपुर, कानपुर पूर्व में 2 मुकदमे दर्ज हैं। इसी कड़ी में आकाश सोनी पुत्र प्रमोद कुमार,ग्राम दशरथपुर, थाना बीकापुर,अयोध्या (पूर्व में एक मुकदमा दर्ज है। शिवम् सोनी पुत्र रामअजोर सोनी, ग्राम दशरथपुर, थाना बीकापुर, अयोध्या के रहने वाले हैं। आलोक पुत्र प्रमोद कुमार सोनी, ग्राम दशरथपुर, थाना बीकापुर, अयोध्या से हैं। इस आपरेशन टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय (थाना भीटी) ने किया, जिनके साथ स्वाट, सर्विलांस, एसओजी, व स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।