Homeप्रदेशगोंडा में बड़ा हादसा: सरयू नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की...

गोंडा में बड़ा हादसा: सरयू नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

गोंडा।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो वाहन सरयू नहर में जा गिरी। यह दुर्घटना पारसराय-अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के पास स्थित सरयू नहर पुल के निकट हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और दोस्तों के साथ पृथ्वीराज मंदिर दर्शन के लिए बोलेरो से रवाना हुए थे। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। जैसे ही वाहन सरयू नहर के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और राहगीर मौके पर जमा हो गए। देखते ही देखते वहां हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ, जिसमें 4 लोगों को गंभीर हालत में जीवित बाहर निकाल लिया गया।

इटियाथोक थाना पुलिस ने मौके से 11 शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीमें घटना की सभी पहलुओं की जांच में जुट गई हैं।

हादसे को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर है, और प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular