Homeप्रदेशगोंडा के बृजेश चौधरी ने D. Pharma में सफलता पाकर बढ़ाया जिले...

गोंडा के बृजेश चौधरी ने D. Pharma में सफलता पाकर बढ़ाया जिले का मान 69% अंक प्राप्त कर माता-पिता का नाम किया रोशन/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर।एस. वी. एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सारायाँ, आलापुर – अम्बेडकर नगर में डी. फार्मा (द्वितीय वर्ष) का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें गोंडा जिले के ग्राम तेंदुआ भगत, पोस्ट इमिलिया रूपी निवासी बृजेश चौधरी पुत्र श्री ननकन चौधरी ने 69% अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।बृजेश की इस सफलता से उनके गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उनके परिवार में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। उन्होंने न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया, बल्कि जिले का भी गौरव बढ़ाया है।इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों, शिक्षकों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बृजेश का परिश्रम और समर्पण निश्चित रूप से उन्हें और ऊँचाइयों तक पहुंचाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular