अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा में 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून 2025 को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर एक ऊर्जावान एवं पुनर्योजक योग सत्र का आयोजन टाउनशिप स्थित “उमंग स्टेडियम” में किया गया।सुबह के शांत और सकारात्मक वातावरण में आयोजित इस योग सत्र में एनटीपीसी टांडा के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सामूहिक सहभागिता ने स्वास्थ्य, मानसिक शांति और संतुलित जीवनशैली के प्रति सभी की प्रतिबद्धता को दर्शाया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा: कि योग को यदि हम अपनी दैनिक जीवनचर्या का हिस्सा बना लें, तो यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि मानसिक शांति और जीवन में संतुलन भी बनाए रखता है।

“योग सत्र का संचालन मोहिंदर सिंह, पूर्व महाप्रबंधक (PMI) के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम और ध्यान की तकनीकों का अभ्यास कराया और उनके लाभों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना यादव, उपाध्यक्ष, गरिमा महिला मंडल, टांडा की सक्रिय सहभागिता रही। उन्होंने महिलाओं एवं परिवारों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता और सामंजस्य को बढ़ावा देने की दिशा में सतत प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।इस सामूहिक योगाभ्यास में ‘सुखासन’, ‘वज्रासन’, ‘भ्रामरी प्राणायाम’ जैसे कई प्रभावशाली योगाभ्यासों का अभ्यास किया गया, जिसमें एनटीपीसी टांडा के वरिष्ठ अधिकारी, महिला मंडल की सदस्याएं तथा समुदाय के अन्य सदस्य एकजुट रूप से सम्मिलित हुए।इस आयोजन ने एक स्वस्थ, संतुलित और सहयोगपूर्ण समाज की दिशा में प्रेरणादायक संदेश दिया तथा कर्मचारियों व उनके परिवारों के बीच आपसी सहयोग और सामूहिक ऊर्जा का प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत किया।