अम्बेडकर नगर। टांडा, एनटीपीसी टांडा दिनांक 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया।
इस वर्ष “प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना” विषय पर विशेष उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और सतत विकास की ओर ठोस कदम उठाना रहा।
उमंग स्टेडियम में परियोजना प्रमुख जयदेव परिदा के नेतृत्व में पर्यावरण शपथ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर महाप्रबंधक अजय सिंह यादव, विभिन्न विभागों के प्रमुख, कर्मचारियों, गरिमा महिला मंडल की सदस्याएँ, ‘बालिका सशक्तीकरण मिशन’ की प्रतिभागी बालिकाएं एवं सीआईएसएफ जवान उपस्थित रहे।

शपथ के पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। तत्पश्चात न्यू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ और लोगों को पर्यावरण हितैषी जूट बैग वितरित किए गए।

कर्मचारी विकास केंद्र में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम प्रधानों को फलदार पौधों का वितरण किया गया। अपने संबोधन में परिदा ने कहा, “मानव जीवन का संतुलन प्रकृति के साथ सामंजस्य में ही संभव है।” उन्होंने कॉलोनी को पॉलिथीन मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई और ग्रीन वेस्ट से पेलेट निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी दी, जो “रीड्यूस, रिसायकल और रीयूज” की अवधारणा को मजबूत करेगी।
विश्व पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों के लिए निबंध लेखन और पर्यावरण प्रश्नोत्तरी, तथा छात्रों के लिए चित्रकला और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।