टांडा, अंबेडकरनगर, दिनांक 16 जून 2025 को एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आयोजित एक माह की नि:शुल्क आवासीय बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला का समापन समारोह आज सरगम सभागार में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

समारोह का शुभारंभ एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा संघमित्रा परिदा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, महिला मंडल की सदस्याएं, प्रतिभागी बालिकाएं एवं उनके अभिभावक, शिक्षकगण, ग्राम प्रधान तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यशाला में चयनित 10-12 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को एक माह के आवासीय प्रशिक्षण में शिक्षा, कला, आत्मरक्षा, योग एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित गतिविधियों का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बालिकाओं को एक सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण में आवास, पोषण, स्वास्थ्य सुविधा तथा मनोरंजन की संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। समापन समारोह में बालिकाओं द्वारा कथक, योग एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। अपने संबोधन में कार्यकारी निदेशक परिदा ने इस पहल को क्षेत्र की बेटियों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया। उन्होंने कहा, “एनटीपीसी का यह प्रयास बेटियों को उनके सपनों को साकार करने के लिए सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।” कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश खेतान ने किया। समापन कार्यक्रम का सफल संयोजन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अनुराग सिन्हा तथा संचालन सीएसआर अधिकारी निष्ठा सिंह द्वारा किया गया।