Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।होली खेलने गई पांच 5 वर्षीय बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंपा...

होली खेलने गई पांच 5 वर्षीय बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंपा गया, हिन्दी दैनिक खबर/सागर की आवाज

अंबेडकर नगर जिले के टांडा थाना कोतवाली पुलिस की सतर्कता और जिम्मेदारी नागरिकों का उत्कृष्ट उदाहरण देखा गया है। जहां पर दिनांक 14 मार्च 2025, को समय लगभग 04 बजे, स्थानीय लोगों द्वारा 5 वर्षीय मासूम बच्ची महक को टांडा थाना कोतवाली लाया गया। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह अपनी मौसी के घर होली खेलने आई थी लेकिन रास्ता भटक गई। वही तत्काल पुलिस की तत्परता से


थाने पर मौजूद महिला कांस्टेबल रीनू ने बच्ची को महिला हेल्प डेस्क पर बैठाए रखा और तुरंत बच्ची के परिजनों की तलाश के लिए एक टीम गठित कर रवाना किया गया। कई घंटे की खोजबीन के बाद महक की मौसी मधु, पत्नी अर्जुन कुमार, निवासी हयातगंज हनुमानगढ़ी से संपर्क किया गया और बच्ची को सुरक्षित उनके परिवार जनों को सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्यवाही से पुलिस और स्थानीय लोगों की सराहनीय भूमिका रही है। तथा इस मानवीय कार्य में का0 सुमित चौधरी, का0 चमन सिंह, म0का0 रीनू एवं थाना कोतवाली टांडा पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जैसे ही बच्ची महक को उसके परिजनों को सौंपा गया, मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने एक बार फिर मानवता और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश की। परिवार जनों ने टांडा थाना कोतवाली पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई!

RELATED ARTICLES

Most Popular