अंबेडकर नगर। जनपद में बीते शुक्रवार को होली के पर्व पर एवं जुम्मे की नमाज के बीच पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के कुशल निर्देशन में होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।

जहां इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष रितेश पांडेय और एन.टी.पी.सी. चौकी प्रभारी जैद अहमद के नेतृत्व में होली त्योहार और जुम्मे की नमाज को लेकर धार्मिक स्थलों की विशेष ध्यान रखा गया।
जबकि पुलिस बल ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन गश्त और निगरानी बनाए रखी।
और संदिग्ध स्थानों का गहन निरीक्षण किया गया, जिससे विद्युत नगर मार्केट, इल्तिफ़ातगंज बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का पर्व मनाया गया।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष रितेश पांडेय एवं एन.टी.पी.सी. चौकी प्रभारी जैद अहमद ने जनपदवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी