Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।हर हर महादेव कांवरिया सेवा द्वारा श्रद्धालुओं को भव्य सेवा,भोजन व जल...

हर हर महादेव कांवरिया सेवा द्वारा श्रद्धालुओं को भव्य सेवा,भोजन व जल वितरण/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज

अम्बेडकर नगर। टांडा तहसील अंतर्गत नगर पंचायत इल्तिफातगंज में हर हर महादेव कांवरिया सेवा एवं बादल इंटरप्राइजेज के संयुक्त सौजन्य से श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवभक्तों के लिए भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान मखदूम नगर से महबूबगंज तक हजारों श्रद्धालुओं को बोतलबंद पानी, कोल्ड ड्रिंक्स एवं भोजन वितरित किया गया।विशेष बात यह रही कि सेवा टीम ने अपने निजी पिकअप वाहन के माध्यम से अलग-अलग स्थानों तक पहुंचकर श्रद्धालुओं की सेवा की, जो कि उनके सेवा भाव की अनूठी मिसाल है।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक इल्तिफातगंज निवासी भगवत लाल अग्रहरि ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस आयोजन को प्रेरणादायक व सफल बनाया। आयोजन में अरविंद अग्रहरि, अमित मोदनवाल, पवन अग्रहरि, परमेश मद्धेशिया, रामसहाय विश्वकर्मा, राजू मौर्य तथा विनोद मद्धेशिया समेत अनेक सेवाभावी लोग उपस्थित रहे।श्रद्धालुओं ने इस सेवा भाव की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular