अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के ग्राम कटोखर निवासी जियाउल्लाह ने पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए तीसरी बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में न्याय की मांग की है। उनका आरोप है कि लुकमान और जावेद के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई न केवल पक्षपातपूर्ण है, बल्कि पूरी तरह से फर्जी भी है।जियाउल्लाह का कहना है कि उन्होंने 24 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक को पहली बार इस मामले से अवगत कराया था। लेकिन इसके बावजूद हंसवर थाने के एक एसआई ने उनके विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने के दो एसआई विपक्षी पक्ष के साथ मिले हुए हैं, जिससे निष्पक्ष जांच प्रभावित हो रही है।प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि घटना की जांच किसी अन्य थाने के विवेचक से कराई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने की भी मांग की, जिससे सच्चाई सामने आ सके।स्थानीय लोगों में भी इस मामले को लेकर चर्चा है और लोगों का मानना है कि पुलिस को निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए। लगातार उठ रहे सवाल हंसवर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर संदेह पैदा कर रहे हैं।हालांकि शिकायतकर्ता जियाउल्लाह को उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा इस बार उनकी शिकायत को गंभीरता से सुना गया है और उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।