
अम्बेडकरनगर। टांडा नगर क्षेत्र स्थित तलवापार हक्कानी शाह बाबा के निकट एक नवनिर्मित मैरेज हॉल में रविवार को स्व. मोहम्मद अयाज़ उर्फ गुल्लू मेमोरियल के तत्वावधान में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व सोशल मीडिया ग्रुप टीम द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति
समारोह के मुख्य अतिथि टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ रहीं। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड और प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शिक्षा पर प्रेरक संबोधन
मंच से अराफात कामिल ने शिक्षा के महत्व पर विचार साझा करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का मूल आधार है, जो न केवल ज्ञान और समझ विकसित करती है, बल्कि लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग भी प्रशस्त करती है।

सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के दौरान कई छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कुछ अभिभावकों ने बच्चों की अनुपस्थिति में उनके स्थान पर पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया ग्रुप टीम द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ को ‘प्रथम नागरिक अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया। उन्हें शील्ड, प्रशस्तिपत्र एवं शाल प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति
समारोह में डॉ. तारिक़ मंजूर, डॉ. इस्तियाक अहमद अंसारी, हाजी अशफाक अहमद अंसारी, अराफात कामिल उर्फ शोबी सहित सोशल मीडिया ग्रुप टीम के अनेक सदस्य एवं नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और सराहना के वातावरण में हुआ।