
अम्बेडकर नगर टांडा थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में डीएवी पब्लिक स्कूल, असोपुर टांडा की शिक्षिका की दुखद मृत्यु हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह स्कूल से छुट्टी के बाद स्कूटी से घर लौट रही थीं।
जानकारी के अनुसार, प्रीति लता सिंह 45 वर्षीय पत्नी प्रांजल राय, टांडा कस्बा पश्चिमी, वार्ड नं. 18, की निवासी थीं, जहां डीएवी पब्लिक स्कूल असोपुर में पिछले आठ वर्षों से शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। बीते शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे, स्कूल से घर जाते समय एनटीपीसी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतना भीषण था कि उनका एक पैर टूट गया। और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें तत्काल सद्दरपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।

अफसोस की बात है कि दिनांक 26 जुलाई 2025 को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद आरोपी युवक बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।