Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।सीएमओ ऑफिस से पहले ही मिल जाती है सूचना, वायरल वीडियो ने...

सीएमओ ऑफिस से पहले ही मिल जाती है सूचना, वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य विभाग की पोल/हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़।

डीके सागर | पत्रकार सागर

अम्बेडकरनगर। जनपद में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली और भ्रष्टाचार की चौंकाने वाली हकीकत एक वायरल वीडियो के ज़रिए सामने आई है। इस वीडियो में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और अधिकारियों की मिलीभगत को उजागर हो रहा है। जिसमें एक कथित डॉक्टर बेझिझक यह स्वीकार करता नजर आ रहा है कि सीएमओ साहब की टीम कब जांच के लिए निकलती है, इसकी उन्हें पहले ही सूचना मिल जाती है।क्या है मामला?विकासखंड टांडा के अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मखदूमनगर बाजार स्थित भारत डेंटल क्लिनिक एवं चश्मा घर पर एक स्थानीय पत्रकार द्वारा स्टिंग ऑपरेशन किया गया। वीडियो में मौजूद व्यक्ति, जो खुद को डॉक्टर बताता है, यह दावा करता हुआ सुना गया कि सीएमओ साहब मेरे क्लिनिक पर कभी नहीं आ सकते। मुझे सिस्टम की पूरी जानकारी मिल जाती है। जब भी कोई जांच टीम निकलती है, तो पहले ही फोन आ जाता है। हमें किसी पंजीयन या डिग्री की जरूरत नहीं है।”यह बयान न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे विभागीय सूचना को लीक कर अवैध क्लिनिकों और मेडिकल स्टोरों को बचाया जा रहा है। *हर गली-मोहल्ले में फर्जी क्लिनिकों का जाल* जनपद के विभिन्न कस्बों और मोहल्लों में बिना पंजीयन चल रहे फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर, मेडिकल स्टोर और हॉस्पिटल आम लोगों की जान के साथ खुला खिलवाड़ कर रहे हैं। इन पर कार्यवाही तो दूर, स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इन फर्जी क्लिनिकों पर न तो कोई जांच होती है और न ही कोई नियमित निरीक्षण। विभागीय अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। वीडियो में जिस तरह से ‘डॉक्टर’ ने पूरा सिस्टम हाईजैक होने की बात कही है, वह बेहद गंभीर है।” *शासन की चुप्पी और कार्रवाई का इंतजार* यह पहला मामला नहीं है जब स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार की बात सामने आई हो। लेकिन सवाल यह है कि इतने पुख्ता प्रमाणों के बावजूद अब तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी पर कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या सरकार इस भ्रष्ट व्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए कोई सख्त कदम उठाएगी या यह मामला भी पुराने फाइलों की तरह दबा दिया जाएगा?

RELATED ARTICLES

Most Popular