Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।सातवीं मोहर्रम पर हज़रत क़ासिम की शहादत की याद में निकाला गया...

सातवीं मोहर्रम पर हज़रत क़ासिम की शहादत की याद में निकाला गया जुलूस/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर, टांडा।हज़रत इमाम हसन के पुत्र हज़रत क़ासिम की शहादत की याद में सातवीं मोहर्रम को टांडा सहित जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों व ग्रामसभाओं में परंपरागत जुलूस निकाले गए।

टांडा के मोहल्ला मीरानपुरा स्थित राजा मोहम्मद रज़ा कोठी से मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी के नेतृत्व में यह जुलूस बरामद हुआ, जो इमाम चौक राजा के मैदान में नजर व नियाज़ के उपरांत अपने परंपरागत मार्गों से नगर भ्रमण करता हुआ देर रात ज़ुबैर चौराहा पहुंचा।

जुलूस में अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा रजिस्टर्ड व अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज के सदस्य नौहा, मातम, सीनाज़नी और ज़ंजीर के मातम के साथ कर्बला के शहीदों को याद करते रहे। मातम करने वालों ने खुद को लहूलुहान कर बीबी फ़ात्मा ज़हरा को उनके लाल हज़रत क़ासिम का पुर्सा पेश किया।जुलूस में अलम, ज़ुलजनाह की शबीह निकाली गई, जिसे नगर के इमाम चौकों पर दूध-जलेबी खिलाकर मन्नतें मांगी गईं। जगह-जगह शबीले सकीना लगाकर श्रद्धालुओं को शरबत भी वितरित किया गया। रात लगभग 11:45 बजे जुलूस राजा मोहम्मद रज़ा कोठी में सम्पन्न हुआ।हज़रत क़ासिम की शहादत की यादसातवीं मोहर्रम को कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन के भतीजे हज़रत क़ासिम की शहादत हुई थी। इतिहास के अनुसार, उनकी शहादत के बाद उनके पवित्र शरीर पर दुश्मनों ने घोड़े दौड़ाए थे, जिससे उनका शव टुकड़ों में पामाल हो गया था। इसी शोक में यह जुलूस आयोजित किया गया।प्रशासनिक व्यवस्था व उपस्थितिजुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। उपजिलाधिकारी टांडा अरविंद त्रिपाठी, नायब तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, थाना अलीगंज के एसएचओ भूपेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।प्रमुख उपस्थितजनइस अवसर पर राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी, राजा सैय्यद जाफ़र रज़ा परवेज़, सैय्यद इशान रज़ा, सैय्यद अलीशान रज़ा, सैय्यद रेहान रज़ा, सैय्यद आरिफ हसन, सैय्यद रिज़वान हुसैन, सैय्यद मोअज्जम, सैय्यद सोज़ेब, समर हसन, सैय्यद शफी हसन, सैय्यद दानिश मेहंदी, सैय्यद कम्मू भाई लखनवी, सैय्यद आबिद हसन, सैय्यद आबिद रज़ा शीबू, सैय्यद शाहिद रज़ा एडवोकेट, सैय्यद मोहम्मद ज़हीर समेत दोनों अंजुमनों के सभी सदस्य शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular