Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।शातिर बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार, 16 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद। हिन्दी दैनिक...

शातिर बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार, 16 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद। हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलालपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर जलालपुर पुलिस ने प्रा.वि. हाजीपुर के पास से एक शातिर बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 16 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं। मो. सुहेल पुत्र पीर मोहम्मद (20 वर्ष) सकील उर्फ चिल्लाऊ पुत्र मो. सिद्दीक (40 वर्ष), मो. सैफ उर्फ पेटबली पुत्र मो. एजाज उर्फ आज़ाद उर्फ अज्जू (19 वर्ष), आज़ाद उर्फ अज्जू उर्फ एजाज पुत्र हबीब, मो. कौसर पुत्र आज़ाद, मो. सुहेल पुत्र दीन मोहम्मद सभी निवासी थाना जलालपुर क्षेत्र।बरामदगी और गिरफ्तारी विवरण में दिनांक 09/10 जुलाई 2025 की रात्रि लगभग 03:10 बजे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से मौके पर 5 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक कटी हुई बाइक बरामद की गई। साथ ही, अभियुक्तों की निशानदेही पर काशीराम आवास कॉलोनी वाजिदपुर से 10 और चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।पूछताछ में अहम खुलासे: से गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे संगठित तरीके से पहले रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। मो. सैफ ने बताया कि उनके पिता स्वयं चोरी करवाते थे और फिर उन्हीं वाहनों को कबाड़ में या सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे। चोरी की कुछ मोटरसाइकिलों को आरोपी सकील उर्फ चिल्लाऊ की दुकान पर काटकर बेचा जाता था।पंजीकृत मुकदमे और धाराओं में बरामद बाइकों में से 5 गाड़ियों के सम्बन्ध में पूर्व में दर्ज मुकदमों की पुष्टि हुई है। अभियुक्तों के खिलाफ थाना जलालपुर में मुकदमा अपराध संख्या 308/25, अंतर्गत धारा 318(4), 317(4), 338, 336(3), 340(2), 317(2) BNS के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। बरामद वाहन संख्याएं , UP45M1301,UP45Y1587,UP45AC6387,UP45X1980, UP45D7014, UP44AF3742,UP42AL3331,UP42AO3229, UP44AJ4250, UP45E0273,UP45-1019,OR14R5818,UP62AN7453,UP45-3689,PB08BM8240, TVS XL100 (बिना नंबर प्लेट)पुलिस टीम मेंइस सराहनीय कार्रवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार यादव, उ.नि. मो. अमीन, सजीव कुमार, गुलाम रसूल, हे.का. करूणा शंकर मिश्र, विवेक यादव, अशोक बिंद, का. धनंजय यादव, हरिकिशन सिंह, सुनील यादव, विधान सिंह, राहुल यादव आदि पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular