अम्बेडकर नगर। दिनांक 05 जून 2025 को विवेकानन्द शिशुकुंज/इण्टर कॉलेज, विद्युत नगर में प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव जी के कुशल निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नरसिंह नारायण जी (प्रधानाचार्य) रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं (भैया-बहनों) को विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के विभिन्न उपायों की जानकारी दी। उनके प्रेरणादायक वक्तव्य से सभी उपस्थितजन पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक एवं प्रेरित हुए।

इस आयोजन में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के साथ-साथ श लाल बिहारी जी, सर्वेश दुबे जी, अखिलेश जी, अश्वनी जी, राकेश पाण्डेय जी, कन्हैया लाल जी, तथा श्रीमती प्रीति जी सहित अन्य आचार्य-आचार्या बहनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना था। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया तथा वृक्षारोपण एवं स्वच्छता जैसे कार्यों में सहभागिता हेतु प्रेरणा प्राप्त की।