अम्बेडकर नगर, दिनांक 30 मई 2025 को राजकीय मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा महर्षि वाल्मीकि व्याख्यान कक्ष में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. मुकेश यादव ने की, जिन्होंने तंबाकू के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को तंबाकू न उपयोग करने की शपथ दिलाई।

उप-प्रधानाचार्य डा. उमेश कुमार वर्मा ने तंबाकू कंपनियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक विज्ञापनों के बारे में जानकारी दी। डा. सर्वेश गुप्ता (जिला तंबाकू सलाहकार) ने कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों पर चर्चा की।
डा. अभिषेक पांडे ने ओरल हेल्थ, डा. उदयभान ने तंबाकू के हृदय पर प्रभाव, और डा. सुलक्षणा गौतम ने फेफड़ों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम का संचालन डा. शिवरतन ने किया और डा. मोहम्मद आतिफ ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डा. ऋचा मिश्रा, डा. विजयश्री वर्मा, डा. दीपक कुमार मौर्य सहित सभी शिक्षकगण, रेजिडेंट डॉक्टर, इंटर्न, एमबीबीएस एवं नर्सिंग छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।