
अम्बेडकर नगर विद्युत नगर विवेकानन्द शिशुकुंज इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव जी के मार्गदर्शन में कारगिल विजय दिवस का आयोजन श्रद्धा व सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामपाल यादव सेवानिवृत्त सैनिक, पंकज यादव सेवानिवृत्त सैनिक राजकमल खंड संघ चालक तथा नरसिंह नारायण प्रधानाचार्य, शिशुकुंज की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ की गई। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का पारंपरिक रूप से तिलक, वैज एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि रामपाल यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कारगिल विजय दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बार-बार कूटनीतिक चालों के माध्यम से भारत को अस्थिर करने का प्रयास किया गया, परंतु हमारे वीर सैनिकों ने हर बार दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम किया। उन्होंने यह भी कहा कि देश की रक्षा केवल सैनिकों की ही जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक को देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
सेवानिवृत्त सैनिक पंकज यादव ने कारगिल विजय दिवस को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह दिवस हमें यह सिखाता है कि जब भी राष्ट्र पर संकट आता है, हमारे वीर जवान अपने प्राणों की आहुति देकर भी देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज पांडेय जैसे शहीदों के साहस को याद करते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में राजकमल जी द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य दया शंकर, लाल बिहारी, सत्य प्रकाश, महेन्द्र सहित समस्त आचार्यगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।