अम्बेडकर नगर। विवेकानन्द शिशुकुंज इंटर कॉलेज, विद्युत नगर, अम्बेडकर नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ा।मुख्य अतिथि श्रीमान वेद प्रकाश सिंह जी (एन.टी.पी.सी.) और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिससे पूरे माहौल में आध्यात्मिकता और सकारात्मकता का संचार हुआ।

विद्यालय की बहनों द्वारा अतिथियों को तिलक एवं बैज लगाकर स्वागत करना भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है।मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को न केवल मेडल पहनाकर सम्मानित किया, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित भी किया।

प्रधानाचार्य श्रीमान नरसिंह नारायण जी ने अंत में सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।विद्यालय के आचार्यों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रेरित करते हैं और समाज में योगदान देने के लिए जागरूक करते हैं।