अंबेडकर नगर। विद्युत नगर स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज में कक्षा द्वादश के भैया-बहनों क विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान राम तीरथ यादव जी के मार्गदर्शन में किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धीनाथ शर्मा (पूर्व अभिभावक), डॉ. नीरज रस्तोगी (एन.टी.पी.सी.), एवं राजकुमार सोनी (कोषाध्यक्ष) उपस्थित रहे।इस समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से हुई, जिससे शिक्षा और ज्ञान के, महत्व को सम्मान दिया गया। तत्पश्चात, कक्षा एकादश के भैया-बहनों ने अपने वरिष्ठों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तत्पश्चातमुख्य अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को समाज में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए, सदैव ईमानदारी और निष्ठा के पथ पर चलने की सीख दी। तथा कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमान राम तीरथ यादव जी ने सभी भैया-बहनों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण, आचार्य- आचार्या बहनें एवं भैया-बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को एक यादगार अवसर बना दिया।