Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।विद्युत नगर विवेकानंद इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव...

विद्युत नगर विवेकानंद इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम हिन्दी दैनिक खबर/सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक पूज्य गुरु जी की जयन्ती के अवसर पर विवेकानन्द शिशुकुंज इण्टर कॉलेज, विद्युत नगर में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन में अंबेडकर नगर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर वर्मा (साधू वर्मा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे, जिनमें श्री बृजेन्द्र निषाद जी (समाजसेवी / विधायक पुत्र), श्री राजकमल मौर्य (खंड संघ चालक), श्रीमती आरती सिंह जी (सभासद), श्री अरविन्द सिंह जी (समाजसेवी), श्री राकेश तिवारी जी (समाजसेवी), श्री रामचन्द्र वर्मा जी, श्री इन्द्रदेव वर्मा जी (प्रबंधक शिशुकुंज) सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से हुई। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम तीरथ यादव जी ने अतिथियों को बैज, तिलक और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें नृत्य, लोकगीत और नाटक शामिल थे। विद्यार्थियों ने समाज में हो रही विसंगतियों, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, नारी सशक्तिकरण और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।

कवि सम्मेलन में विद्यालय की छात्रा आस्था सिंह ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। कृष्ण-सुदामा की मित्रता पर भी एक मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मुख्य वक्ता श्री राम सिंह जी ने विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के बारे में जानकारी दी और सभी को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। मुख्य अतिथि श्री श्याम सुन्दर वर्मा जी ने समाज में शिक्षा की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।

अंत में, शिशुकुंज के प्रधानाचार्य श्री नरसिंह नारायण जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों, पुरातन छात्रों और सभी आचार्य-आचार्या बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular