
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर तथा अधीक्षण अभियंता विद्युत के मार्गदर्शन में जनपद में विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने और लाइन लॉस को कम करने के उद्देश्य से एक बृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 12 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।विद्युत चोरी के इन मामलों में अवर अभियंता ई० संजय यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई। जिन व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है, उनमें परशुराम यादव (फूलपुर), रामबचन चौरसिया, प्रेमचंद यादव (बरैयामाफी), सूर्यप्रकाश सिंह, गौतम कुमार हरिजन, वैभव सिंह, विदुर सिंह, विकास सिंह (साबुकपुर), सुनील प्रजापति, राजदेव प्रजापति (जल्लापुर), घनश्याम चौरसिया एवं फूलचंद यादव (भगवानपुर एकडल्ला) शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता ने आम उपभोक्ताओं से अपील की कि सभी लोग विद्युत विभाग से वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपभोग करें और बिल का भुगतान समय से करें। ऐसा करने से जहां वैधानिक कार्रवाई से बचा जा सकता है वहीं क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी। उपखंड अधिकारी ई० वीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने जानकारी दी कि यह अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा ताकि लाइन लॉस को नियंत्रित किया जा सके और संभावित विद्युत दुर्घटनाओं से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।अधिशासी अभियंता टांडा ई० मोहित कुमार ने कहा कि विभाग को लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है। इसलिए सभी उपभोक्ताओं से अपेक्षा है कि अनावश्यक विद्युत उपकरणों का प्रयोग कम करें, वैध कनेक्शन लें और समय से बिल अदा करें।