अम्बेडकर नगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर एवं संबद्ध चिकित्सालय, अम्बेडकर नगर में अब STEMI केयर कार्यक्रम (ST-Elevation Myocardial Infarction Care Program) के अंतर्गत हार्ट अटैक (STEMI) से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत टेनेक्टेप्लेस (Tenecteplase 40mg) नामक बॉलस इंजेक्शन भर्ती मरीजों को निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। यह दवा शरीर की रक्त वाहिकाओं में बने रक्त के थक्कों को घोलने में सहायक है, जिससे हार्ट अटैक / एक्यूट चेस्ट पेन के कारण होने वाली मृत्यु को प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है।
इस योजना के नोडल अधिकारी के रूप में डा. बृजेश कुमार, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग को नामित किया गया है।
जनपद के नागरिकों से अनुरोध है कि यदि किसी को अचानक सीने में तेज दर्द (Acute Chest Pain) की शिकायत हो, तो वह बिना देरी किए राजकीय मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर के आपातकालीन विभाग में संपर्क करें और इस योजना का लाभ उठाएं।
यह सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है, और इससे संबंधित सभी तैयारियाँ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित पटेल की देखरेख में नोडल STEMI टीम द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं। यह कार्य प्रधानाचार्य डा. मुकेश यादव एवं उप-प्रधानाचार्य डा. उमेश वर्मा के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ है।