छुट्टी से पहले 66 छात्राएं नदारद, वार्डन ने दी शादी समारोहों में भाग लेने की जानकारी जो अपने आप में शोचनीय विषय बना हुआ हैं।
टांडा (अम्बेडकर नगर)।विकास खंड टांडा के एनटीपीसी विद्युत नगर स्थित राजकीय बालिका छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर छात्राओं और वार्डन ने चिंता जताई है। करीब 184 बिस्तरों की क्षमता वाले इस छात्रावास में वर्तमान में लगभग 66 छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन निरीक्षण के दौरान एक भी छात्रा मौजूद नहीं पाई गई। महिला वार्डन के अनुसार, सभी छात्राएं विवाह समारोहों में भाग लेने के लिए छुट्टी पर गई हुई हैं।वार्डन ने बताया कि सरकार द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जा रही है और संस्थान के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। छात्राएं सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।सुविधाओं की कमी बनी चुनौती छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे निगरानी मॉनिटर के अभाव में निष्क्रिय पड़े हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सबसे गंभीर समस्या सफाई व्यवस्था को लेकर है—सफाईकर्मी नियुक्त न होने के कारण छात्राओं को स्वयं समूह बनाकर शौचालयों की सफाई करनी पड़ रही है।मेडिकल सुविधा का भी अभाव छात्रावास में चिकित्सा सुविधा नहीं होने से किसी आकस्मिक स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में छात्राओं को गंभीर जोखिम उठाना पड़ सकता है।छात्राओं की मांग: व्यावसायिक प्रशिक्षण भी मिले छात्राओं ने महिला वार्डन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि उन्हें शिक्षा के साथ-साथ सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जाए, ताकि वे अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।छात्रावास की मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने की अपेक्षा की जा रही है।