Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।मोहर्रम की रात में मारपीट की घटना, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से...

मोहर्रम की रात में मारपीट की घटना, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर। टांडा दिनांक 09 जुलाई 2025 को मोहर्रम की नवमी की रात थाना कोतवाली टांडा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सकरावल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक के साथ बीच सड़क पर मारपीट की गई। रूपयों के लेनदेन को लेकर हुई इस घटना में मोहल्ला हयातगंज निवासी नवी अहमद पुत्र झिन्नू को कुछ दबंग युवकों ने बुरी तरह पीटा।पीड़ित नवी अहमद के अनुसार, वह मोहर्रम का जुलूस देखकर देर रात घर लौट रहा था, तभी मोहल्ला सकरावल पश्चिम में पहले से घात लगाए बैठे शीबू उर्फ अरशद पुत्र मुन्नू उर्फ कमरुज्जमा तथा शमशुद्दीन उर्फ गनी पुत्र जलालू ने उसे घेर लिया। आरोप है कि दोनों ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों व लात-घूंसों से उसे पीटना शुरू कर दिया। राहगीरों के हल्ला मचाने पर हमलावर भाग निकले, लेकिन जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए।पीड़ित का कहना है कि घटना की सूचना उसने तत्काल थाना कोतवाली टांडा के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी को दी थी, जिनके निर्देश पर तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर नवी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। केस भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 115(2), 352 व 351(3) के तहत दर्ज हुआ।हालांकि, पीड़ित का आरोप है कि तीन दिन बाद आरोपी गिरफ्तार तो किए गए, लेकिन उन्हें धारा 151 के तहत छोड़ दिया गया। जिससे न सिर्फ पीड़ित बल्कि उसका पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों को पहले भी उसकी चाय की दुकान पर हमला करने के मामले में भी पुलिस में शिकायत दी गई थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।नवी अहमद ने थाना कोतवाली टांडा के एक विवेचक पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर मामले को हल्का कर दिया गया है और आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है। पीड़ित ने अम्बेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular