
अम्बेडकरनगर, टांडा। मोहर्रम और आगामी धार्मिक पर्वों को लेकर नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ ने नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, जल निकासी और प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।अध्यक्ष ने विशेष रूप से मुबारकपुर कस्बे, राजा का मैदान व राजा मोहम्मद रज़ा कोठी सहित अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण करते हुए नालियों की सफाई, जलभराव की समस्या, गलियों की स्थिति और प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से सुधारें।निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि, “मोहर्रम एवं कांवर यात्रा जैसे पर्वों पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह हमारी प्राथमिकता है। इसलिए हर विभाग अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाए।”उन्होंने नगर क्षेत्र के गड्ढों को भरवाने, खराब स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करने और साफ-सफाई अभियान को तेज़ करने के निर्देश दिए।

राजा मोहम्मद रज़ा कोठी में उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद कर मोहर्रम से जुड़ी समस्याओं को जाना और समाधान का आश्वासन भी दिया।निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के जलकल जेई, पाठक, सैय्यद आलीशान आब्दी, सभासद अमिचंद, सभासद अशरफ लालबाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी पर्वों विशेषकर मोहर्रम के दौरान नगर क्षेत्र में जनसुविधाओं को बनाए रखना, श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाना और जलभराव व गंदगी की समस्या को रोकना था। नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने यह भी कहा कि “जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा और नगर क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।”