Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र में अब उच्च तकनीकी से होगी रक्त...

मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र में अब उच्च तकनीकी से होगी रक्त जांच/ हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

केमीलुमिनेसेंस तकनीक से संक्रमण की होगी सटीक पहचान

अम्बेडकरनगर, सद्दरपुर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र में अब रक्तदाताओं की जांच के लिए उन्नत केमीलुमिनेसेंस तकनीक का उपयोग शुरू कर दिया गया है।

इस तकनीक की शुरूआत दिनांक 14 जुलाई 2025 को किया गया।

जिसमें पारंपरिक एलिसा जांच का आधुनिक रूप है, जो प्रारंभिक संक्रमणों की भी सटीक पहचान करने में सक्षम है।पूर्व में रक्त की जांच पैथोलॉजी लैब में होती थी, जिसमें समय अधिक लगता था।

अब रक्त केंद्र में यह मशीन लगने से रक्त जांच महज 3 से 4 घंटे में पूरी हो सकेगी। इसका विशेष लाभ डेंगू जैसी स्थितियों में मिलेगा, जब प्लेटलेट यूनिट की त्वरित आवश्यकता होती है।इस तकनीक का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित पटेल एवं रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. मनोज कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular