अम्बेडकर नगर। विद्या भारती द्वारा संचालित तथा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान बनाने वाला विवेकानन्द शिशुकुंज इंटर कॉलेज, विद्युत नगर एक बार फिर अंबेडकर नगर की सुर्खियों में रहा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय के भैया-बहनों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को वंदना सभा में प्रधानाचार्य रामतीरथ यादव के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकमल (खंड संघ चालक, टांडा), इन्द्रदेव वर्मा (प्रबंधक), राकेश तिवारी (समाजसेवी), राजकुमार सोनी (कोषाध्यक्ष) तथा विद्यालय की पूर्व छात्रा सुश्री सकीना खातून सहित अनेक अभिभावक बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के परीक्षा विभाग प्रमुख महेन्द्र जी ने बताया कि विद्यालय का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। तथा हाईस्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहन
प्रथम स्थान: निहारिका वर्मा (90.33%)
द्वितीय स्थान: शीतल (88.5%)
तृतीय स्थान: अखिलेश वर्मा (88.3%)
चतुर्थ स्थान: हिमांशु वर्मा (88%)
पंचम स्थान: शिखा वर्मा (86.8%)
वही इंटरमीडिएट में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहन:
प्रथम स्थान: वैभव पाण्डेय (87%)
द्वितीय स्थान: अनुष्का यादव (81.02%)
तृतीय स्थान: कौशिकी सिंह (80.06%)
चतुर्थ स्थान: मेघा दुबे (79.2%)
पंचम स्थान: उत्तम अग्रहरि (77.6%), प्रगति पटेल (77.4%) एवं विभा (77.2%)

अपनी सफलता का श्रेय मेधावी छात्रों ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। विद्यालय की ओर से सभी मेधावियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

पूर्व छात्रा सकीना खातून ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि असफलता के पीछे सफलता छुपी होती है। अतः निराश न होकर ईमानदारी व निष्ठा से निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। लक्ष्य की प्राप्ति तभी संभव है जब हम अपने माता-पिता एवं गुरुजनों द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य नरसिंह नारायण जी ने समस्त भैया-बहनों एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
विद्यालय परिवार एवं प्रधानाचार्य रामतीरथ यादव जी ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।