अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बसखारी थाना पुलिस ने महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस के अपहृत ड्राइवर को सकुशल बरामद कर लिया है। घटना 13 फरवरी 2025 को हुई हैं।, जब झारखंड के मुकेश कुमार तिवारी (पुत्र परमानंद तिवारी, ग्राम बैदौली नावाडीह, थाना राजपुर, जिला चतरा) का अपहरण कर ₹60,000 फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में मु.अ.सं. 35/25, धारा 140(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया।

इस घटना में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए, और अपहरण में , फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई पुलिस की त्वरित कार्रवाई में , श्रीमती सीतावती देवी (पत्नी राजितराम यादव),प्रभान्शु कृष्ण (पुत्र राजितराम यादव)(निवासी ग्राम नसीरपुर पीपरपुर, थाना आलापुर, अंबेडकर नगर)मो. इमरान (पुत्र चिराग अली, निवासी सरांवा, थाना आलापुर, अंबेडकर नगर) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी (UP32JV9567) का इस्तेमाल किया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस अभियान में बसखारी थाना पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।
तथा गिरफ्तारी टीम में , पनिरीक्षक प्रेम बहादुर ययाद, उपनिरीक्षक रवि यादव, कांस्टेबल कुशल पाल सिंह, कांस्टेबल सौरभ यादव,महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह,महिला कांस्टेबल शिबू यादवशामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में खौफपुलिस की तेज़ और प्रभावी कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बना है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।