अम्बेडकरनगर। जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में थाना जैतपुर, थाना जलालपुर एवं स्वाट-सर्विलांस टीम की संयुक्त पुलिस कार्रवाई में अन्तरजनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

संयुक्त पुलिस टीम ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 83 के पास, चौराजी मुस्कुराई अंडरपास के नीचे चेकिंग के दौरान चार संदिग्ध युवकों को मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा। पूछताछ में अभियुक्तों ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूली। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं। पहला नाम सत्येन्द्र कुमार उर्फ लौटू पुत्र स्व. छेदीलाल, निवासी ग्राम अमरौला, थाना अकबरपुर, उम्र 25 वर्ष, दूसरा नाम अंकुश गौतम पुत्र अरुण कुमार, निवासी ग्राम चौदहप्रास, थाना जैतपुर, उम्र 20 वर्ष, तीसरा नाम नीरज कुमार पुत्र बाबूराम, निवासी ग्राम चौदहप्रास, थाना जैतपुर, उम्र 19 वर्ष, बंटी कुमार पुत्र विजय कुमार, निवासी ग्राम शाहपुर, थाना जैतपुर, उम्र 18 वर्ष हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम ढाका स्थित एक खंडहरनुमा स्कूल भवन से कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस प्रकार पुलिस ने कुल 15 चोरी की गई बाइकें बरामद कर ली गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया। इस सफलता पर जनपद पुलिस की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।