अम्बेडकरनगर। आगामी बकरा ईद पर्व को लेकर नगर पालिका परिषद टांडा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने की। बैठक में नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी एवं सभासद उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्व को शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर तैयारियों की समीक्षा करना था।
बैठक में चेयरमैन शबाना नाज़ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान नगर में बिजली, पानी, साफ-सफाई, चूने का छिड़काव तथा प्रकाश व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कुर्बानी के दौरान उत्पन्न होने वाले मल को सुरक्षित ढंग से निस्तारित करने तथा खुले में न फेंके जाने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने विशेष रूप से नालियों की सफाई, अतिक्रमण हटाने और जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सख्त आदेश दिए, जिससे पर्व के समय किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। नगर क्षेत्र में तीन दिनों तक लगातार सफाई अभियान चलाए जाने तथा एंटीलार्वा छिड़काव और जलापूर्ति सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
चेयरमैन ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर में कहीं भी गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के अंत में उन्होंने कुर्बानी के अवशेषों को निस्तारित करने हेतु गड्ढों की खुदाई शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में राजस्व बढ़ोतरी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। विशेष रूप से टैक्सी स्टैंड से नगर पालिका को हो रही आय और कर्मचारियों द्वारा वसूली में कमी पर विचार किया गया। स्टैंड के ठेके की नीलामी की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा हुई।
उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी:
सभासद जुल्फेकार लल्लू, अमिचंद, अशीष कुमार, दशरथ मांझी, घिसियावन मौर्या, शकील अहमद, राकेश गुप्ता, टीएस शमशाद ज़ुबैर, आरआई राकेश कुमार गौरव, जलकल जेई सलमान खान, निर्माण जेई रामबाबू गुप्ता, लिपिक इंशात पांडेय, जलील अहमद, अरशद जमाल सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।