अम्बेडकर नगर, दिनांक 22 मई 2025 को टांडा शहर के छज्जापुर मोहल्ले में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की सहेली पर धारदार उस्तरे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह पूरा घटना टांडा कोतवाली क्षेत्र के डॉक्टर विश्वास की गली के सामने रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। जब आरती शर्मा गली के रास्ते में मिल गई तभी युवक ने आसानी से जान लेवा वारदात को अंजाम देना चाहा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी असगर पुत्र सालकीन, निवासी छज्जापुर, टांडा, ने बस्ती जनपद की चिलमा बाजार निवासी आरती शर्मा पर उस समय हमला किया जब वह दुकान बंद कर घर लौट रही थी। आरोपी ने हजामत में प्रयोग किए जाने वाले धारदार उस्तरे से आरती के गले और हाथ पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार हेतु टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण दोनों को राजकीय महामाया मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, आरती शर्मा, असगर और उसकी प्रेमिका के संबंधों का विरोध कर रही थी। यह विवाद दो विभिन्न समुदायों से जुड़े होने के कारण और भी तनावपूर्ण हो गया, जिससे आक्रोशित होकर आरोपी ने पीड़िता आरती शर्मा के ऊपर हमला किया।
पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है।