Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।पारिवारिक भूमि विवाद ने लिया हिंसक रूप, बुजुर्ग दंपत्ति और बहू पर...

पारिवारिक भूमि विवाद ने लिया हिंसक रूप, बुजुर्ग दंपत्ति और बहू पर हमला। हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़

अम्बेडकरनगर, राजेसुल्तानपुर।थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़वल में भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के बीच आपसी रंजिश इस कदर बढ़ गई कि मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस झगड़े में बुजुर्ग माता-पिता समेत बहू और बच्चों को गंभीर चोटें आईं हैं।

गांव निवासी रामअजोर प्रजापति पुत्र स्वर्गीय इसरी प्रजापति के दो पुत्र राकेश और राजेश हैं। दोनों अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं। छोटे बेटे राजेश का कहना है कि वह विगत 20 वर्षों से अपनी पत्नी, माता-पिता के साथ अलग जीवन यापन कर रहा है। वर्ष 2011 में राजेश ने अपने पिता के नाम से कुछ भूमि खरीदी थी, जिसे बाद में पिता रामअजोर ने अपनी छोटी बहू गिरजा के नाम बीते तीन माह पूर्व में बैनामा कर दिया।जैसे ही यह बात बड़े बेटे राकेश को पता चली, उसने न केवल इसका विरोध किया बल्कि आरोप है कि उसने बाहरी असामाजिक तत्वों को बुलाकर अपने ही मां-बाप और छोटे भाई की पत्नी पर हमला करवा दिया। इस हमले में बुजुर्ग रामअजोर का हाथ टूट गया, उनकी पत्नी मल्हरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, और बहू गिरजा देवी क सिर फट गया जिससे गंभीर चोट आई। यही नहीं, राजेश के पुत्र कन्हैया और पुत्री अंशिका को भी मारापीटा गया।शोर सुनकर ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना के बाद राकेश गालियां देता हुआ जान से मारने की धमकी भी देता रहा।घटना की सूचना पर पीड़ित रामअजोर प्रजापति ने दिनांक 11 जून 2025 को राजेसुल्तानपुर थाने में तहरीर दी। जहां दिनांक 12 जून 2025 को पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन आरोपियों को छोड़ दिया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि राकेश अभी भी अपने साथियों के साथ मिलकर जबरन भूमि अपने नाम कराने का दबाव बना रहा है।पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट रामअजोर ने दिनांक 25 जून 2025 को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपने और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular