अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में जनपद अंबेडकर नगर पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना आलापुर पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो
तारीख 16 मार्च 2025 को रात 11.55 बजे स्थान ग्राम नीबा, थाना आलापुर, जनपद अंबेडकर नगर से सुहेल पुत्र हारुन निवासी- ग्राम छोटी कटोही, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़, मो. सलीम उर्फ ववलू पुत्र अव्वास (निवासी- मोहल्ला अकटईया, कस्बा बिलरियागंज, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ से
गिरफ्तारी मु0अ0सं0-43/25 के तहत की गई, जिसमें धारा 49/69 बीएनएस, 3/4 दहेज अधिनियम और 5/6 पाक्सो एक्ट के गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस टीम ने सतर्कता से अभियान चलाते हुए दोनों अभियुक्तों को ग्राम नीबा में याकूब के घर से गिरफ्तार किया और आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इस सफल कार्रवाई में थाना निरीक्षक श्रीचन्द यादव, उपनिरीक्षक उस्मान गनी, हेड कांस्टेबल चन्द्रभूषण भारती, कांस्टेबल पवन रस्तोगी और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पाक्सो एक्ट के तहत दो अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर पुलिस के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज
RELATED ARTICLES