अम्बेडकर नगर – हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों पर किए गए इस बर्बर हमले के विरोध में आज महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
इस मार्च का नेतृत्व कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आभास कुमार सिंह ने किया। यह कैंडल मार्च एकेडमिक ब्लॉक से प्रारंभ होकर कॉलेज के मुख्य द्वार तक निकाला गया, जिसमें सभी संकाय सदस्य एवं छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए।
डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में पहलगाम हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों को मेडिकल कॉलेज परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने इस अमानवीय और नृशंस हमले की कठोर निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरा देश एकजुट है और ऐसे कुकृत्यों के खिलाफ हमेशा खड़ा रहेगा।