Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।नहाते समय 18 वर्षीय डूबे हुए युवक को पीएम हेतु भेजा जिला...

नहाते समय 18 वर्षीय डूबे हुए युवक को पीएम हेतु भेजा जिला अस्पताल हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अंबेडकरनगर। , थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत इल्तिफातगंज के मोहल्ला सालारगढ़ शिवाला नदी घाट पर एक युवक नहाते समय बीच धारे में डूब गया। जहाँ थाना इब्राहिमपुर पुलिस को प्राप्त सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरो की टीम व एन.टी.पी.सी विद्युत नगर पुलिस चौकी इंचार्ज, सहित पुलिस टीम पहुँच कर, स्टीमर नाव के अथक प्रयास से डूबे हुए 18 वर्षीय हबीबुल इस्लाम पुत्र शमशूल इस्लाम निवासी थाना इब्राहिमपुर, नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज ग्राम शहजौरा को बाहर निकाल कर पुलिस व लेखपाल द्वारा पंचनामा किया गया। जहाँ पर आवश्यक पीएम रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वही स्थानीय लोगों की भारी संख्या की उपस्थिति में विद्युत नगर एन टी पी सी चाकी प्रभारी जैद अहमद व लेखपाल आंचल सिंह, उप निरीक्षक ब्रिजेश सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह, बालकृष्ण तिवारी आदि क्षेत्रीय पुलिस टीम मौजूद रही ।

RELATED ARTICLES

Most Popular