अम्बेडकर नगर। नगर पालिका परिषद क्षेत्र टाण्डा में दुकानों/भवनों के आवंटन एवं नीलामी संबंधी प्रक्रिया के स्थगन के संबंध में।* हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़ अम्बेडकरनगर। टांडा कार्यालय नगर पालिका परिषद, टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर दिनांक 26 अप्रैल 25 को पत्रांक 76 नगर पालिका परिषद टांडा के आदेश – 2025-26 के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा नगर क्षेत्र में स्थित दुकानों व भवनों के आवंटन एवं नीलामी के सम्बन्ध में दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित सूचना दिनांक 24 अप्रैल 2025 को नगर पालिका परिक्षेत्र के अन्तर्गत निर्मित दुकानों – भवनों के नीलामी की प्रक्रिया किये जाने हेत तिथियां निर्धारित की गयी है। उक्त प्रकाशित सूचना पर अधिकांश नगर पालिका के सदस्यों एवं नगर क्षेत्र के दुकानदारों आदि द्वारा उक्त नीलामी की प्रक्रिया को निरस्त करने तथा बोर्ड एजेण्डे में सम्मिलित करते हुए दुकानों की नीलामी – आवंटन की प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाये जाने हेतु कार्य योजना तैयार किये जाने पर विचार किये जाने का अनुरोध पत्र दिनांक 15 मार्च 2025 व 26 अप्रैल 2025 को प्रस्तुत किया गया है। उक्त प्रकाशित सूचना अधोहस्ताक्षरी को बिना संज्ञान में लाये मनमाने ढंग से की जा रही है, जो कि पालिका अधिनियम 1916 के प्राविधानों के विरूद्ध है। तत्संबन्ध में आदेशित किया जाता है कि आगामी बोर्ड बैठक एजेण्डा नियत करते हुए यथाशीघ्र बैठक बुलाये जाने तथा नीलामी आवंटन की प्रक्रिया को आगामी बोर्ड बैठक में पारित निर्णय तक उक्त दुकानों भवनों की नीलामी प्रक्रिया को स्थगित किया जाता है। शबाना नाज़ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, टाण्डा अम्बेडकरनगर प्रतिलिपी निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित। निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अम्बेडकरनगर अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद टाण्डा अम्बेडकरनगर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, टाण्डा अम्बेडकरनगर।
दुकानों भवनों के नीलामी प्रक्रिया को पालिका अध्यक्ष ने किया स्थगित, हिन्दी दैनिक खबर सागर की आवाज़
RELATED ARTICLES