
अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज की स्थिति दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है। साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। नगर क्षेत्र में विकास कार्य लगभग ठप पड़े हैं। वर्तमान समय में न्यायिक मजिस्ट्रेट टांडा नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी का प्रभार संभाल रहे हैं।
फिर भी नगर में व्यापक स्तर पर उदासीनता का माहौल है।जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दे रही है, वहीं इल्तेफातगंज में योजनाएं फाइलों में दबी रह गई हैं। चिलचिलाती धूप और हीटवेव के बीच प्रमुख चौराहों पर ठंडे एवं शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है।
न कोई वाटर कूलर, न ही कोई प्याऊ — राहगीर और स्थानीय दुकानदार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।जनता की एक और गंभीर समस्या जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र की धीमी प्रक्रिया है। प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आम नागरिकों को महीनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिनकी पहुंच है, केवल उन्हें ही प्रमाणपत्र मिल पा रहा है। विद्यालयों में प्रवेश का समय चल रहा है, ऐसे में अभिभावकों को बच्चों के दाखिले में परेशानी हो रही है। यह स्थिति लोगों के आक्रोश का कारण बन चुकी है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष जनता के बीच नहीं आतीं, न ही क्षेत्र का कोई निरीक्षण करती हैं। उनके स्थान पर उनके पति ही हर कार्य में हस्तक्षेप करते हैं, जिससे जनप्रतिनिधित्व की गरिमा पर प्रश्नचिन्ह लगता है। नगर पंचायत में स्थाई सचिव की भी नियुक्ति नहीं है, जिससे प्रशासनिक कामकाज बाधित हो रहा है।
विकास कार्यों में पारदर्शिता नदारद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निविदाएं केवल चहेते ठेकेदारों को दी जाती हैं, चाहे स्थल विवादित हो या परियोजना व्यावहारिक न हो। चेयरमैन द्वारा निरीक्षण या जनता से संवाद की कोई पहल नहीं की जाती। ऐसे में विकास की उम्मीद बेमानी लगती है।स्वच्छता व्यवस्था रसातल मेंकटरिया वार्ड संख्या … के निकट, एनटीपीसी गेट के सामने, वर्षों से रखी डस्टबिन को बिना प्रतिस्थापन के हटा लिया गया है। अब वहां कूड़े का अंबार लगा हुआ है। बगल के नाले की वर्षों से सफाई नहीं की गई है, जो पूरी तरह चोक हो चुका है। भारी बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।कीटनाशक छिड़काव, फॉगिंग जैसे कार्य केवल कागजों पर किए जा रहे हैं। जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है।
नगरवासी नाराज हैं और प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।जन अपील:जनता की मांग है कि जिलाधिकारी महोदय स्वयं नगर पंचायत इल्तिफातगंज की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण करें, ताकि धरातल पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो सके।