
अम्बेडकरनगर। डॉक्टर दिवस के अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर में विविध कार्यक्रमों के साथ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

व्याख्यान कक्ष-2 में आयोजित समारोह का शुभारंभ अपराह्न 1 बजे दीप प्रज्वलन के साथ प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव, उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित पटेल, चीफ प्रॉक्टर डॉ. प्रमोद यादव व मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ. मुकेश राणा ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. मुकेश राणा ने ‘इंपैथी’ (सहानुभूति) की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर डॉक्टर मरीज की जगह खुद को रखे, तो इलाज और बेहतर हो सकता है।

वहीं, उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा ने चिकित्सा पेशे और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।मानसिक रोग विभाग की डॉ. पारुल यादव ने कहा कि जैसे हम मरीजों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं, वैसे ही डॉक्टरों को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश यादव ने चिकित्सा शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित पटेल ने डॉक्टर के खुद मरीज बनने की स्थिति में महसूस की जाने वाली स्वास्थ्य प्रणाली की कमियों को साझा किया। उन्होंने अपने निजी अनुभवों से यह बताया कि कैसे एक चिकित्सक इन अनुभवों से दूसरों का बेहतर इलाज कर सकता है। अपने प्रेरक संबोधन में प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने एथिकल प्रैक्टिस, मरीजों के साथ जुड़ाव और चिकित्सा शिक्षकों की जिम्मेदारियों पर विशेष बल दिया। डॉ. मुकेश राणा (प्रोफेसर मेडिसिन) को ‘कर्मयोगी ऐप’ पर सर्वाधिक कोर्स पूर्ण करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।डॉ. प्रमोद यादव (विभागाध्यक्ष ईएनटी) को ओपीडी व भर्ती मरीजों की संख्या और पीजी कोर्स प्रारंभ कराने के लिए सम्मानित किया गया।डॉ. मुकुल सक्सेना (विभागाध्यक्ष टीबी एंड चेस्ट) को उनके प्रशासनिक कौशल के लिए सम्मान प्राप्त हुआ।डॉ. विवेक श्रीवास्तव (मीडिया प्रभारी व अस्थि रोग विभाग) को उनके प्रभावी कम्युनिकेशन व मीडिया मैनेजमेंट के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. पूनम (पैथोलॉजी विभाग) ने किया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. पंकज (चर्म रोग विभाग), डॉ. शैलजा (पैथोलॉजी) और डॉ. निहारिका (माइक्रोबायोलॉजी) का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर डॉ. मनोज गुप्ता (ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष) के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर डॉक्टरों व पंख संस्था के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही डॉ. वीरेंद्र यादव (विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी) के सहयोग से कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।डॉक्टर दिवस का यह आयोजन न केवल चिकित्सकों के योगदान को सम्मानित करने वाला रहा, बल्कि स्वास्थ्य सेवा, सेवा-भावना और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश भी दे गया।