
अम्बेडकरनगर थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र एनवा बाजार में शुक्रवार दोपहर एक चाय-नाश्ते की दुकान पर बाटी-चोखा खाने आए चार युवकों ने पैसे मांगने पर जमकर उत्पात मचाया। पहले दुकानदार के साथ मारपीट की, फिर गुस्से में आकर ट्रैक्टर से दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। घटना में दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई ग्राहकों की जान पर बन आई। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
घटना इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एनवा बाजार की है, जहां दुकानदार सर्वेश गुप्ता की चाय-नाश्ते की दुकान पर लालचंद चौहान अपने तीन साथियों के साथ बाटी-चोखा खाने आया था। भोजन करने के बाद जब दुकानदार ने पैसे की मांग की, तो लालचंद आपा खो बैठा। पहले उसने दुकानदार को पीटा, और फिर स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बावजूद ट्रैक्टर से स्टंट करते हुए दुकान में घुस गया। दुकान पूरी तरह से तहस-नहस हो गई।
सूचना मिलते ही इब्राहिमपुर थाना अध्यक्ष रितेश पांडेय मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल गौरी शंकर, दीपक सिंह, राजेश यादव, नरेंद्र कुमार और अशोक सोमवंशी की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने माझा क्षेत्र से आरोपी लालचंद चौहान को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने लाया है।
थाना अध्यक्ष रितेश पांडेय ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।