Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।थाना कटका पुलिस द्वारा एक सफेद बोरी में कुल 50 अदद छोटी...

थाना कटका पुलिस द्वारा एक सफेद बोरी में कुल 50 अदद छोटी बड़ी लोहे की सरिया व 12 अदद लोहे के बने छल्ले,बरामद किये गये ।* हिन्दी दैनिक खबर/सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक महोदय केशव कुमार के द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना कटका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19 मार्च 2025 को मु0अ0स0 39/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक निषाद पुत्र बृजराज निषाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम अमड़ी थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर को समय 15.50 बजे ग्राम अमड़ी से गिरफ्तार किया गया । तथा अभियुक्त की निशानदेही पर एक सफेद बोरी में कुल 50 अदद छोटी बड़ी लोहे की सरिया (अलग-अलग डेढ़ से दो हाथ लम्बाई) व 12 अदद लोहे के बने छल्ले,बरामद किये गये । संक्षिप्त मामले में दिनांक 18 मार्च 2025 को वादी चन्द्रसेन यादव पुत्र स्व0 सम्हारू यादव निवासी अमड़ी थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा तहरीर दी गई कि वादी के निर्माणाधीन मकान में बने पिलर में लगी सरिया और रिंग काट ली गई है । प्राप्त तहरीर पर मु0अ0सं0 39/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम दीपक निषाद पुत्र बृजराज निषाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम अमड़ी थाना कटका में पंजीकृत किया गया था। इस पुलिस टीम में, उ0नि0 सुमित कुमार,उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, हे0का0 रानू यादव,का0 कृष्णकान्त , का0 अजीत कुमार अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular