अंबेडकर नगर। थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र की विद्युत नगर एनटीपीसी पुलिस चौकी पर 17 मार्च 2025 को प्रार्थिनी रेखा देवी पत्नी सत्तन यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि जसकरन और दीपक ने उनकी नाबालिग पुत्री और पुत्र को बहला-फुसलाकर प्रतापगढ़ ले गए हैं। प्रार्थिनी द्वारा शिकायती पत्र के आधार पर थाना इब्राहिमपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 53/2025 धारा 137(2), 87 बी.एन.एस. के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए 20 मार्च 2025 को थाना इब्राहिमपुर पुलिस ने अभियुक्त जसकरन पुत्र रामभोर और दीपक कुमार पुत्र जसकरन को ग्राम धर्मूपुर मोड़ से सुबह 08:15 बजे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की कड़ी कार्रवाई से बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। जहाँ अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी में शामिल रहें एनटीपीसी चौकी प्रभारी जैद अहमद, का0 अजय यादव,का0 लोकेश सैनी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हुई और अभियुक्तों को कानूनी प्रक्रिया के तहत दंडित किया गया।