अम्बेडकर नगर (टाण्डा)। टाण्डा नगर पालिका परिषद की बहुप्रतीक्षित बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्र के लोगों को हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। प्रस्तावित संशोधन यदि सर्वसम्मति से पारित होता है, तो वर्षों से टैक्स में कमी की लड़ाई लड़ रहे स्थानीय निवासियों को राहत मिल सकती है।दरअसल, एक दशक पूर्व लागू किए गए हाउस व वॉटर टैक्स की दरें पहले से ही अधिक मानी जा रही थीं। हाल ही में शासनादेश के तहत टैक्स दरें और बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे लेकर भारी विरोध हुआ। स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में लिखित आपत्तियाँ दर्ज कराईं, जिन पर सुनवाई के बाद भी टैक्स बढ़ोतरी का ही प्रस्ताव ईओ द्वारा दिया गया।गत 27 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ को कर निर्धारण का विशेष अधिकार सौंपा गया था। इसके बाद उन्होंने सात सदस्यीय समिति गठित की, जिसमें नगर क्षेत्रवासियों की आर्थिक स्थिति का आकलन कर टैक्स दरों के पुनः निर्धारण की जिम्मेदारी दी गई।समिति के पांच सदस्यों — घिसियावन मौर्य, आशीष यादव, ज़ुल्फेखार अहमद, दशरथ मांझी व जुलेखा खातून — ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा कि वर्तमान टैक्स दर पहले से ही ऊँची है, अतः उसे संशोधित कर आधा कर दिया जाए।यह प्रस्ताव अब 2 जून को दोपहर 3 बजे होने वाली नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा। यदि बैठक में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित होता है, तो उसे उच्च अधिकारियों की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद टाण्डा के नागरिकों को टैक्स में राहत मिल सकती है।हालांकि, राजनीतिक खींचतान के बीच इस प्रस्ताव के पारित होने पर संशय भी बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, चेयरमैन शबाना नाज़ से नाराज़ कुछ सभासदों का गुट पहले ही बैठक कर रणनीति तैयार कर चुका है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बहुचर्चित टैक्स राहत प्रस्ताव को सभी सभासदों का समर्थन मिलता है या नहीं।