
अम्बेडकर नगर, दिनांक 19 मई 2025 को विद्युत नगर स्थित एनटीपीसी मार्केट गेट नंबर 2 पर AVK कलेक्शन बूट हाउस का भव्य उद्घाटन समारोह विधिपूर्वक संपन्न हुआ। अब इस नए प्रतिष्ठान में सभी प्रमुख ब्रांडों के जूते-चप्पल थोक एवं फुटकर दर पर उपलब्ध कराने वाला क्षेत्र का पहला व्यवसायिक केंद्र बन गया है।
इस समारोह का शुभारंभ बूट हाउस के स्वामी अंशुल वर्मा पुत्र अनिल वर्मा द्वारा विधिवत पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में कथा वाचक पंडित अजीत तिवारी ने मंत्रोच्चारण कर देवी-देवताओं का आवाहन किया। और धार्मिक वातावरण में संपन्न उद्घाटन समारोह में विद्युत नगर के सभी व्यापारीगण व गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

आपको बता दें कि AVK कलेक्शन बूट हाउस पर ग्राहकों ने भारी संख्या में स्लीपर, चप्पल एवं ब्रांडेड जूतों की खरीदारी की। इस अवसर पर अंशुल वर्मा ने बताया, कि “हमारे यहां सभी ब्रांड के फुटवियर थोक एवं फुटकर दोनों उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी प्राथमिकता है।”
स्थानीय लोगों ने बड़े हर्ष से बताया कि एनटीपीसी विद्युत नगर मार्केट में अब तक किसी भी ब्रांडेड फुटवियर की होलसेल दुकान नहीं थी। AVK कलेक्शन बूट हाउस के उद्घाटन से अब उन्हें दूरदराज के बाजारों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने क्षेत्र के वासियों से अपील करते हुए कहा कि
एक बार सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें।