अम्बेडकरनगर। अयोध्या मंडल की ‘ए’ श्रेणी की सुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टांडा की बोर्ड बैठक सोमवार, 2 जून 2025 को अपराह्न 3 बजे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 58 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट 13 सभासदों की बहुमत से पारित किया गया।
इस बजट की प्राथमिकताएं: अहम बताई जा रही है
नगर पालिका द्वारा प्रस्तुत बजट में नगर के समग्र विकास, साफ-सफाई, जल निकासी, सड़क निर्माण तथा सौंदर्यीकरण कार्यों को विशेष महत्व दिया गया है।

वहीं टैक्सी स्टैंड की पिछली नीलामी प्रक्रिया को भी बैठक में मंजूरी मिली। मंडी के नगर क्षेत्र से बाहर चले जाने के कारण टैक्सी स्टैंड की आय में कमी आई थी। पूर्व में हुई कई नीलामी 72 लाख रुपये से ऊपर नहीं जा सकीं। अंततः कर्मचारियों द्वारा की जा रही वसूली को 19,458 रुपये प्रतिदिन की दर से 300 दिनों तक जोड़कर 72 लाख 25 हजार रुपये पर सहमति बनी और उसे ही स्वीकृत कर लिया गया। यह वही राशि है जो पिछली बार टैक्सी स्टैंड की उच्चतम बोली के रूप में प्राप्त हुई थी।
टैक्स में राहत:
अध्यक्ष शबाना नाज़ एवं उपस्थित सभासदों की सहमति से नगरवासियों को हाउस टैक्स और वाटर टैक्स में राहत दी गई है। पिछली उच्च दरों की समीक्षा करते हुए उन्हें कम कर पास किया गया है।

सभासदों में मतभेद: एक गुट बैठक के दौरान लगभग 11 सभासदों ने नाराज़गी जताते हुए बैठक का बहिष्कार किया और सदन से बाहर चले गए।
हालांकि, दूसरी ओर अध्यक्ष सहित 14 सदस्य बैठक में डटे रहे और बजट को मंजूरी दी गई। इस बजट का समर्थन करने वाले प्रमुख सभासद थे: घिसियावन मौर्या, अशीष कुमार यादव, दशरथ मांझी, जुल्फेकार लल्लू, अल्लाबक्स, अमिचंद, मास्टर मोहम्मद तारिक, राकेश गुप्ता, शायरों बानो, साजिदा खातून, खदीजा खातून, नदीम अख़्तर, जुलेखा खातून और अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़।
वही बैठक का बहिष्कार करने वाले सभासदों के नाम हैं:
जमाल कामिल, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद नसीम, नवाब, मोहम्मद जाहिद उर्फ छोटू, शकील अहमद, पुष्पा देवी, पूनम सोनी, फिरोज़ जहां, मेहरून्निशा और मेवालाल। इन सभी ने अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों द्वारा बजट पास किए जाने के तरीके पर नाराजगी जाहिर की।

अंत में शांतिपूर्ण और सफल बैठक हुई। जहां श्रीमती शबाना नाज़ ने बैठक की समाप्ति पर उपजिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिशाषी अधिकारी श्रीमती रेनू सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि निकाय चुनावों के बाद यह पहली बोर्ड बैठक थी जो शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी वार्डों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर उन्हें बजट में शामिल किया गया है।