शिकायतों के समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

अम्बेडकरनगर, दिनांक 05 जुलाई 2025 तहसील टांडा में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा आम जनता की शिकायतों की सुनवाई की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी शिकायतकर्ता की बात मौके पर जाकर सुनें और उनकी संतुष्टि तक कार्यवाही करें। भूमि विवाद व अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व पुलिस की संयुक्त टीम भेजने के निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा की और स्पष्ट कहा कि जमीन विवादों में दोनों पक्षों की बात सुनकर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। हर हाल में पीड़ित को न्याय मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।टांडा में 66 शिकायतें, 5 का मौके पर निस्तारणटांडा तहसील में कुल 66 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शैवाल, उप जिलाधिकारी टांडा, परियोजना निदेशक डीआरडीए समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।अन्य तहसीलों का विवरण इस प्रकार रहा।
तहसील- कुल प्राप्त शिकायतें – मौके पर निस्तारण – शेष प्रकरण
आलापुर। 127 15 112
भीटी। 97 5 92
अकबरपुर 67 5 62
जलालपुर 142 10 132

जिलाधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर शिकायत का स्थलीय निरीक्षण कर जांच करें और संबंधित व्यक्ति का पक्ष अवश्य सुनें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।