अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पाण्डेय ने पुलिस कार्यालय में आए फरियादियों की जनसुनवाई की। उन्होंने प्रत्येक फरियादी की समस्या को विस्तारपूर्वक सुना और उन्हें निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया।

जनसुनवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों का न्यायोचित और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें, जिससे पीड़ितों को त्वरित राहत मिल सके। इस पहल से आमजन का पुलिस प्रशासन पर विश्वास मजबूत हुआ है और उनकी समस्याओं के निवारण की प्रक्रिया को पारदर्शी व प्रभावी बनाया जा रहा है।

जनसुनवाई में विभिन्न मामलों को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए, ताकि न्याय व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। पुलिस की इस तरह की पहल से जनता और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रही है।