Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।जनपद की थाना क्षेत्रों में यातायात सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। हिंदी...

जनपद की थाना क्षेत्रों में यातायात सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। हिंदी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर यातायात पुलिस और विभिन्न थाना क्षेत्रों द्वारा किए गए इस अभियान में नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाने, और खतरनाक ड्राइविंग जैसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई की गई।

इस अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी किया गया। इसके साथ ही, ब्रीथ/अल्कोहल एनालाइज़र मशीन द्वारा वाहन चालकों की जांच की गई, जिससे नशे में वाहन चलाने जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी।इस प्रकार के अभियान न केवल कानून का पालन सुनिश्चित करते हैं बल्कि सड़क सुरक्षा को भी बढ़ावा देते हैं। ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है ताकि यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बनी रहे और सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular