Homeप्रदेशअम्बेडकर नगर।जनपद अम्बेडकर नगर पुलिस का सराहनीय कदम: एक परिवार को टूटने से...

जनपद अम्बेडकर नगर पुलिस का सराहनीय कदम: एक परिवार को टूटने से बचाया* हिन्दी दैनिक खबर/ सागर की आवाज़

अम्बेडकर नगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद अम्बेडकर नगर में महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी और उनकी टीम ने एक दंपति के पारिवारिक विवाद को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाया और उन्हें राजी-खुशी विदा किया।दिनांक 20 फरवरी 2025 को महिला थाना में प्राप्त एक प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों पक्षों को बुलाया गया। उ0नि0 सुषमा, आरक्षी प्रिया मिश्रा और आरक्षी सविता ने मामले की गहनता से सुनवाई की और मध्यस्थता के जरिए समाधान निकाला।दंपति के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर मतभेद हो गए थे, जिसके चलते पत्नी मायके चली गई थी। बातचीत के दौरान पति ने अपनी गलती महसूस की और दोनों ने साथ रहने की इच्छा जताई। आपसी सहमति से सुलह समझौता कराकर दंपति को विदा किया गया।अम्बेडकर नगर पुलिस के इस मानवीय प्रयास की जितनी सराहना की जाए, कम है। दंपति ने भी पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस पहल से समाज में पुलिस की संवेदनशील छवि और मजबूत होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular