अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया को सुनिश्चित करना तथा आम नागरिकों को जागरूक एवं तैयार करना रहा।
गोष्ठी एवं दिशा-निर्देश वितरण: जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए मॉक ड्रिल से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
NTPC सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर मॉक ड्रिल: जनपद की महत्वपूर्ण संस्थाओं जैसे NTPC, हवाई पट्टी, चीनी मिल आदि पर मॉक ड्रिल कर कर्मचारियों को आपदा से निपटने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान युद्ध, प्राकृतिक आपदा, आतंकवादी हमलों जैसी स्थितियों में बचाव व राहत कार्यों का पूर्वाभ्यास किया गया।
पुलिस लाइन में विशेष अभ्यास: पुलिस लाइन में आयोजित मॉक ड्रिल में NCC, NSS एवं स्काउट गाइड के बच्चों को राहत एवं बचाव कार्यों, शस्त्र संचालन तथा शस्त्र पोजीशन का प्रशिक्षण अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय की उपस्थिति में कराया गया।
बस स्टैण्ड पर व्यापक अभ्यास: जनपद मुख्यालय के बस स्टैण्ड पर भारी पुलिस बल के साथ एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया। अभ्यास के दौरान सायरन बजाकर आपात स्थिति का संकेत दिया गया एवं आमजन को सुरक्षित स्थान बीएन इंटर कॉलेज, अकबरपुर तक पहुँचाया गया। फायर सर्विस, यूपी-112, स्थानीय पुलिस एवं रिटायर्ड सैन्यकर्मी टीमों ने आग, विस्फोट जैसी आपदाओं से निपटने की तकनीकों एवं प्राथमिक उपचार विधियों पर जानकारी दी।
रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता: अकबरपुर एवं मालीपुर रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई एवं जनता को प्रतिकूल परिस्थितियों में सुरक्षित रहने व सतर्कता बरतने हेतु जागरूक किया गया।
थानों द्वारा फ्लैग मार्च एवं दंगा नियंत्रण अभ्यास: जनपद के सभी थानों द्वारा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के माध्यम से मॉक ड्रिल कर आमजनमानस को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया गया।
PRV टीमों को सतर्कता निर्देश: डायल 112 की PRV टीमों को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स हेतु सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।